देहरादून का 'डियर पार्क' होगा बंद

dear park will closed
देहरादून के डियर पार्क में कुलाचे भरते चीतल, यह नजारा जल्द ही बीतों दिनों की बात हो जाएगी।

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने विकासनगर और पांवटा साहिब के बीच स्थित रामपुर मंडी डियर पार्क का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। यहां से सात चीतलों को देहरादून के मालसी डियर पार्क में शिफ्ट किया जाएगा।

इस सिलसिले में वन संरक्षण यमुना वृत्त ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से अक्टूबर 2013 तक शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अनुमति मांगी है।

रामपुर मंडी का चेतना केंद्र प्राणी उद्यान (डियर पार्क) काफी पुराना है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से दून और मसूरी आने वाले पर्यटक इस पार्क में कुछ पल ठहरने के बाद ही आगे बढ़ते हैं। लेकिन अब पर्यटकों को मायूस होना पड़ेगा।

प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून ने यहां से सात चीतलों को मालसी डियर पार्क शिफ्ट करने पर सहमति दे दी है। यह काम भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों की देखरेख में होगा। शिफ्टिंग से पहले इन चीतलों के स्वास्थ्य की जांच होगी।

रामपुर मंडी क्षेत्र में हाथियों के आतंक से भी चीतलों को खतरा बना हुआ है। चीतलों को मालसी डियर पार्क में शिफ्ट करने के लिए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
- आरके मिश्रा, वन संरक्षक यमुना वृत्त

News source: www.amarujala.com

-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia, dehradun news, uttaranchal news
>

No comments:

Post a Comment

Nainital in pics - 30 stunning pics