Mahasu Temple, Hanol, Uttarakhand



Mahasu Temple, Hanol, Uttarakhand

Pic courtesy - AnyCat@picasaweb and satej_sirur@flickr

Hanol Mahasu Temple is situated at an altitude of 1429 m in the village of Hanol, 120 km from Chakrata on the eastern bank of the Tamas. This temple constructed in Huna style architecture is dedicated to Mahasu.

Tradition recounts that a demon lived here and killed the people, one by one each day. A devotee of Lord Shiva in Mandrath challenged the custom and prayed to Shiva for help. This ardent devotee of the lord, Deolari Devi, a resident of Hanol, was being directed by God. Accordingly, she sent her four sons to Mandrath, where from a field they obtained four Shivlings. The shivlings were given the names of the four young men. Meanwhile the demon was killed by the four sons and the villagers thereafter started worshipping Shiva as Mahasu.

The temple is located 186 km from Dehradun. The Hanol Mela celebrated every October draws a large crowd.

Source: Link
-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia, temples of uttarakhand, famous temples of uttarakhand, uttaranchal temples
>

वोट खराब करने पर जड़ा थप्पड़

डीएवी में गुरुवार को मतदान समाप्त होने से कुछ क्षण पूर्व माहौल में तब तनाव बढ़ गया, जब एक एनएसयूआई कार्यकर्ता पर बैलेट पेपर में स्याही फैलाने का आरोप लगा।

दोपहर 2:45 बजे लॉ विभाग की ओर एक बूथ पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि यहां मौजूद एक एनएसयूआई कार्यकर्ता बैलेट पेपर पर छात्रों के किसी अन्य प्रत्याशी के नाम के आगे मुहर लगाते ही हाथ से स्याही फैला रहा है, ताकि वोट रिजेक्ट हो जाए।

पढ़ें, डीएवी में आज पेटियों से निकलेगी जीत

इस दौरान किसी ने आरोपी छात्र को थप्पड़ जड़ दिया तो एनएसयूआई कार्यकर्ता भी विरोध में उतर आए। मौके पर तैनात पुलिस ने बीचबचाव कर मामला शांत किया। इसके बाद यहीं एक और बूथ पर छात्रों के बीच हल्की झड़प हुई। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से विवाद बढ़ा नहीं।

‘छुट्टी’ के मूड में नजर आए शिक्षक
छात्रसंघ चुनाव के बावजूद डीएवी कॉलेज के शिक्षकों का रवैया लापरवाह नजर आया। अधिकतर शिक्षक छुट्टी के मूड में दिखे। शिक्षकों की कमी, गैरहाजिरी और सुस्ती की वजह से कॉलेज प्रशासन को व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

छात्रसंघ चुनाव में मतगणना सुबह नौ बजे से दो बजे तक होनी थी। इसके लिए शिक्षकों को आठ बजे से बूथों पर ड्यूटी शुरू करनी थी।

पढ़ें, एसजीआरआर लाइव: काफी संख्या में पहुंच रहे छात्र

कई शिक्षक तो तय समय पर आ गए, लेकिन कई गैरहाजिर रहे और कई देरी से पहुंचे। ऐसे में कॉलेज प्रशासन को ड्यूटी लगाने में खासी परेशानी हुई। माइक पर बार-बार एनाउंसमेंट के बाद शिक्षक बूथों पर पहुंचे। इसके बाद 09:53 बजे से मतगणना शुरू हुई, जो तीन बजे तक चली।

कॉलेज प्राचार्य डा. देवेंद्र भसीन ने अव्यवस्था से इनकार किया। उनका कहना था कि मतगणना के लिए फुलप्रूफ मैनेजमेंट बनाने में देरी हुई। उधर, मुख्य चुनाव अधिकारी डा. गोपाल क्षेत्री ने बेहद शायराना अंदाज में कहा, ‘खामोश रहूं तो मुश्किल है, कुछ बोलो तो शिकायत होती है।’

News Source: www.amarujala.com
-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

हरिद्वार में पावं पसारने की कोशि‌श में वामपंथी गुट

हरिद्वार के सिडकुल में कंपनी और श्रमिकों के बीच जारी विवाद का लाभ उठाने के लिए हार्डकोर वामपंथी सक्रिय हो गए हैं।

सिडकुल में मजदूरों के शोषण को मुद्दा बनाकर वामपंथी गुट पांव पसारने की कोशिश कर रहे हैं। यहां हो रही हड़तालों पर प्रशासन की संवेदनहीनता उन्हें बढ़ावा दे रही है। 

पैठ बनाने की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से हार्डकोर वामपंथी उत्तराखंड के तराई इलाके से हरिद्वार जिले में पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए श्रमिकों के शोषण को हथियार बनाया जा रहा है।

हाल ही में हुई कुछ हड़तालों में भी इन तत्वों को ट्रेस किया गया था। पिछले तीन दिन से चल रही हीरो मोटर कार्प के श्रमिकों की हड़ताल में भी हार्डकोर वामपंथियों के हरिद्वार में पड़े स्लीपर सैल सक्रिय हो गए हैं। खुफिया विभाग इस पर नजर टिकाए हैं। खुफिया को विभाग डर है कि यदि हड़ताल लंबी चली तो श्रमिक वामपंथियों की ओर झुक सकते हैं। 

ऐसे तत्वों पर नजर रखी जा रही है। कंपनी प्रशासन से भी विवाद को जल्द खत्म करने के लिए कहा गया है। खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। 
- राजीव स्वरूप, एसएसपी, हरिद्वार

News Source: www.amarujala.com/
-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

जूनियर मास्टर शेफ टॉप टेन में पहुंची मसूरी की ख्याती


मसूरी की ख्याति के पकवानों ने उसे अमूल मास्टर शेफ जूनियर रियलिटी शो में टॉप टेन में पहुंचा दिया है।

वह आम बच्चों की तरह ही रोजाना स्कूल जाती थी, लेकिन आज वह स्कूली बच्चों के बीच खास बन गई है। शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुवार को वह अपने स्कूल भी गई।

कक्षा छह की छात्रा

ख्याति हरि मसूरी के सीजेएम वेवरली में कक्षा छह की छात्रा है। उसके पिता विकास व्यवसायी हैं और मां गृहणी है। ख्याति बीती देर रात मुंबई से मसूरी पहुंची है। वह आत्मविश्वास से लबालब है।

उसका कहना है कि वह इस प्रतियोगिता को जरूर जीतेगी। ख्याति ने बताया कि पहली बार उसने एप्पिल सेनमन डिलाइट केक बनाया। इस केक ने उसे 15 हजार बच्चों के बीच पहले राउंड में 86 के पायदान पर पहुंचा दिया। उसके बाद सूजी का हलवा ने 36 और 15वें पायदान पर पहुंचाया।

टॉप टेन में शुमार
पंजाब की पारंपरिक डिश कतलमा ने उसे टॉप टेन में शुमार किया है। शो के दौरान कम बोलने वाली ख्याति घर पहुंचते ही चहक उठी। ख्याति ने बताया कि खाने के गुर दादी संजोग हरि और मां स्मृति ने सिखाए। बकौल ख्याति कतलमा बनाना पंजाब की एक फेमिली फ्रेंड सरो आंटी ने सिखाया।

ख्याति ने बताया कि शूटिंग के दौरान दो माह तक उसने खूब मस्ती की। ख्याति के पिता विकास हरि ने बताया कि जब वह छह साल की थी, तभी से खाना बनाने का शौक था। यही शौक उसे अमूल मास्टर शेफ जूनियर स्वाद के उस्ताद की दहलीज तक ले गया।

News source: www.amarujala.com
-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

उत्तराखंड आपदा ने किया मालामाल

उत्तराखंड में बीते जून माह में आई आपदा ने भले ही कई लोगों को सड़कों पर ला दिया और कईयों को कभी न भर सकने वाला जख्म दे दिया है लेकिन आपदा ने किसी को मालामाल भी कर दिया।

एक सरकारी विभाग के लिए आपदा लाखों रुपये का राजस्व जुटा कर दे गई है। आपदा के चलते इस विभाग को लाखों का लाभ होना निश्चित है।

पढें, बदरीनाथ धाम रह गया अब केवल पांच किमी दूर

वन विकास निगम मालामाल
जून की आपदा विनाशकारी साबित हुई लेकिन वन विकास निगम के लिए यह खजाना भर रही है। आपदा के दौरान नदियों और गाड़ गदेरों में बहकर आए हजारों पेड़ टिहरी बांध की झील में जमा हो गए।

आइए, बुला रही हैं पहाड़ की हसीन वादियां

अब तक यहां से करीब 200 घन मीटर यानि 25 लाख रुपये की लकड़ी निकाली जा चुकी है। आपदा में गंगा भागीरथी जलागम क्षेत्रों से चीड़, देवदार, कैल, तून, बांज, बुरांस, उतीस आदि प्रजाति के हजारों पेड़ टिहरी बांध की झील में अभी भी जमा हैं।

200 घनमीटर लकड़ी निकाली
अब तक करीब 200 घनमीटर लकड़ी निकाली जा चुकी है। वन विकास निगम के जिला प्रबंधक आदित्य कुमार यादव के अनुसार निगम के हिसाब से लकड़ी का रेट प्रति घन मीटर 12000 रुपये है।

करीब एक हजार घन मीटर लकड़ी निकलने का अनुमान है। जिससे निगम को करीब एक करोड़ बीस लाख रुपये मिलने की उम्मीद है।

News Source: www.amarujala.com
-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

शहीद होने के बाद भी जो गश्त करते हैं भारत-चीन सीमा पर!


मूलरूप से पौड़ी के रहने वाले वीर जवान जसवंत सिंह रावत की दास्तां अब दुनिया देखेगी। महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह ने वर्ष 1962 में हुए युद्ध में अकेले ही चीन की सेना को 72 घंटो तक रोके रखा था।

अरूणाचल में इस जवान को बाबा के नाम से पुकारा जाता है और वहां जसवंत बाबा का मंदिर भी है। अब जल्द ही राइफलमैन जसवंत सिंह की वीरता भरी कहानी सभी बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। दून के थियेटर आर्टिस्ट मिलकर जसवंत सिंह पर फिल्म बना रहे हैं।

पढें, यहां जेल के अंदर से चलती है स्टूडेंट 'पॉलिटिक्स'

दून में परिवार

जवान जसवंत सिंह का परिवार दून के डोभालवाला क्षेत्र में ही रहता है। 91 वर्षीय मां लीला देवी को बेटे की वीरता पर बेहद फख्र महसूस होता है।

मात्र एक साल फौज की नौकरी करने के बाद 19 साल की आयु में भारत-चीन युद्ध में जसवंत सिंह मारे गए। दुश्मनों ने उन पर पीछे से हमला किया और सिर काट कर ले गए।

पढें, आपदा ने इन्हें बना दिया 'करोड़पति'

मरने के बाद भी प्रमोशन
जसवंत देशभर में अकेले ऐसे सैनिक रहे जिन्हें मरने के बाद भी प्रमोशन और सालाना छुट्टियां मिलती रही। राइफलमैन से वो अब मेजर जनरल बन चुके हैं।

भाई विजय सिंह रावत का कहना है कि सुनने में आया था भाई रिटायर हो चुके हैं पर अभी पक्का नहीं पता लग पाया है। विजय ने बताया कि वे लोग मूलरूप से पौड़ी बीरोखाल ब्लॉक के बाड़यू गांव के रहने वाले हैं।

बाबा का मंदिर
शहीद जसवंत ने अरूणाचल में जिस जगह पर चीन की सेना से युद्ध किया। उस जगह का नाम जसवंत गढ़ रख दिया गया है। वहां जसवंत सिंह को बाबा जी कहकर बुलाया जाता है।

पढें, वहशियाना कत्ल से पहले जुनूनी प्यार, पार्ट-3


वहां बिना बाबा को याद किए सैनिक राइफल नहीं उठाते। बाबा की याद में वहां एक मंदिर बनाया गया है। लोगों का मानना है कि अब भी बाबा के लिए बनाए गए कमरे में आकर ठहरते हैं क्योंकि सुबह चादर में सिलवट होती है। कमरे में प्रेस कर रखी गई शर्ट भी मैली होती है।

अब बनेगी फिल्म

दून के शहीद पर अब फिल्म बनने जा रही है। एंफीगौरी फिल्म बनाने के बाद अब मुंबई से लौटे अविनाश इसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

अविनाश ध्यानी ने बताया कि वे अपने पिता के मुंह से हमेशा से जसवंत सिंह के बहादुरी के किस्से सुनता रहा हूं यही वजह है कि मैंने इस पर फि ल्म बनने की सोची।

फिल्म बनाने की योजना
थियेटर आर्टिस्ट अभिषेक मैंदोला ने बताया कि फिल्म बनाने से पहले अरूणाचल जाकर मंदिर सहित वे सभी जगह देखी जाएगी जहां जसवंत सिंह रहते थे।

पढें, बदरीनाथ धाम रह गया अब केवल पांच किमी दूर

उसके बाद ही स्क्रिप्ट तैयार की जाएगी। इस फिल्म में सहयोग करने वालों में अनुज जोशी, लक्ष्मण सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी आदि हैं। 

कई बार गश्त करते हुए देखा गया एक व्यक्ति
शहीद जसवंत सिंह के भाई रणवीर सिंह ने बताया कि कई बार चीन और भारत के बॉर्डर पर एक व्यक्ति रात में गश्त करता हुआ दिखाई दिया।

पढें, फर्स्ट टीचरः असली 'फुंसुक वांगडू' से मिलिए

चीन की ओर से ऑब्जेक्शन
जिस पर चीन की ओर से ऑब्जेक्शन भी उठाया गया। जबकि भारत की सेना ने साफ कहा कि उनकी ओर से किसी को वहां नहीं भेजा गया। जबकि लोग मानते हैं कि वो और कोई नहीं मेरा भाई जसवंत ही है। वो आज भी अपनी मां का ख्याल रखता है और मां की रक्षा के लिए हमारे आसपास ही मौजूद रहता है।

नहीं जानते कौन है महावीर चक्र विजेता
देखकर आश्चर्य होता है लेकिन यही सच है। जसवंत सिंह के मोहल्ले में कोई उनके घर का पता नहीं बता पाता। उनके घर के पास ही महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रहती हैं।

आइए, बुला रही हैं पहाड़ की हसीन वादियां 

उनका पता बच्चे-बच्चे को मालूम है। लेकिन महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह का पता पूछने पर लोग बगले झांकने लगते हैं। बड़े-बुजुर्ग तक कहते हैं कौन जसवंत सिंह? शहीद की भाभी मधु रावत ने बताया कि मेयर विनोद चमोली कितनी ही बार नजदीकी चौक का नाम शहीद जसवंत सिंह चौक रखने का आश्वासन दे चुके हैं लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। जसवंत को शहीद हुए पूरे पचास साल हो गए लेकिन दून में उनके नाम पर एक सड़क तक नहीं बनाई गई।

News source: www.amarujala.com

-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

अगर मर गए हैं तो सबूत दो



अमर उजाला, प्रवेश कुमारी, देहरादून | अंतिम अपडेट 4 सितंबर 2013 12:03 PM IST पर

केदारघाटी की आपदा में अपनों को खोने वाले कम नहीं थे। इनमें से कई ने अपनों को अपने आगे जिंदगी खोते देखा। उन्होंने क्लेम के लिए उनका नाम सूची में तो दर्ज करा दिया, लेकिन अभी वह उनकी मौत का सुबूत नहीं दे पाए हैं।

पढ़ें, आपदा से बचने के बाद लोगों को निगल गई 'धरती'!

ऐसे 159 नाम लापता की सूची में दर्ज हैं। यह नाम भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के गोपेश्वर, उत्तरकाशी, टिहरी और श्रीनगर कार्यालय से सूची में दर्ज कराए गए। इनमें अकेले श्रीनगर से 33 हैं।

पढ़ें, अरे ये क्या! मोटरबोट से दुनिया में आई बच्ची

तकरीबन सौ नाम इनमें ऐसे हैं, जो एलआईसी के एजेंट्स के मार्फत उनके मिसिंग ग्राहकों की जानकारी हासिल कर सूची में जोड़े गए। केवल नौ आपदा मृतकों के उत्तराधिकारी ही उनका डेथ सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर पाए, लिहाजा क्लेम केवल उन्हें ही दिया जा सका है।

मांगी जा रही जानकारी
आपदा मृतकों के क्लेम के संबंध में हर रोज मंडलीय कार्यालय में तकरीबन दो दर्जन फोन पहुंच रहे हैं। यह फोन निगम के दिल्ली और बनारस कार्यालय से सर्वाधिक हैं। दरअसल, वह क्लेम राशि को लेकर मुख्य कार्यालयों केचक्कर काट रहे हैं, जहां से उन्हें दून स्थित मंडल कार्यालय को रेफर किया जा रहा है।

जल्द ही एक और कैंप लगाया जाएगा
ऊखीमठ और रूद्रप्रयाग में हमने हाल ही में कैंप लगाया था, उसमें भी कई लोग क्लेम के लिए पहुंचे। चेयरमैन एसके राय की तरफ से भी इस संबंध में तेजी दिखाने के निर्देश दिए गए हैं।

क्लेम डिपार्टमेंट की तरफ से जल्द ही एक और कैंप इन क्षेत्रों में लगाया जाएगा। एक लाख तक का क्लेम बगैर बांड भी दिया जा रहा है। 10 लाख तक का क्लेम भी अगर मैच्योर नहीं हो पाया है तो उसे पालिसी बांड दिखाकर दे दिया जाएगा।
-प्रतिभा व्यास, क्लेम मैनेजर, एलआईसी

इस तरह मिलेगा क्लेम
सरकार की ओर से मिले मुआवजे की कापी
लापता होने की पुलिस एफआईआर
पालिसी बांड की कापी
डेथ सर्टिफिकेट

Source: www.amarujala.com

-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

देहरादून में ये हैं 'सितारों' के स्कूल


अमर उजाला, देहरादून | अंतिम अपडेट 4 सितंबर 2013 12:34 PM IST पर

एजूकेशन ‌हब के रूप में दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ने वाले देहरादून के स्कूल देश के अव्वल स्कूलों की लिस्ट में शामिल हैं। फिर चाहे वो वेल्हम गर्ल्स स्कूल हो या फिर दून स्कूल। यहां के हर स्कूल की अपनी विशेषता है।

वेल्हम गर्ल्स, वेल्हम ब्वॉयज, दून स्कूल, एशियन स्कूल, सेंट जोसेफ, दून कैंब्रिज स्कूल, कैंब्रियन हॉल, कसिगा, ब्राइटलैंड ये ऐसे स्कूल हैं जो अपनी बेहतर एजूकेशन के लिए खासे प्रसिद्घ हैं।

इन स्कूलों की खासियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां कई प्रसिद्व अभिनेता, अभिनेत्री, राजनेता व खिला़ड़ियों ने शिक्षा प्राप्त की है।

करीना कपूर की स्कूलिंग देहरादून में
बॉलीवुड के मुख्य अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली करीना कपूर की स्कूलिंग देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में हुई है। यही नहीं सोनाली बेंद्रे ने भी इसी स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है।

वर्तमान में लोकसभा की स्पीकर मीरा कुमार भी वेल्हम गर्ल्स की छात्रा रह चुकी हैं। अंबिका सोनी भी वेल्हम में पढ़ाई कर चुकी हैं।

'मैं हू ना' फिल्‍म के अभिनेता जायद खान की स्कूलिंग वेल्हम ब्वॉयज स्कूल से हुई है। मशहूर क्रिकेटर और सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी ने भी इसी स्कूल में पढ़ाई की है। देश के कैबिनेट मिनिस्टर मणि शंकर अय्यर ने भी वेल्हम ब्वॉयज से ही शिक्षा प्राप्त की है।

अभिनेत्री उदिता गोस्वामी की स्कूलिंग भी देहरादून के डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है। राजनेता अरुण जेटली और अभिनेता कबीर बेदी ने दून स्कूल से एजूकेशन ली है।

इंटरनेश्‍ानल एग्जामिनेशन बोर्ड
इसके साथ ही देहरादून का कसिगा स्कूल भी अपनी शिक्षा प्रणाली के ‌लिए काफी प्रसिद्घ है। यहां सीबीएसई के साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज इंटरनेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पर आधारित शिक्षा दी जाती है। यह पैटर्न पूरी तरह इंटरनेशनल बोर्ड पर आधारित है। 

वेल्हम गर्ल्स स्कूल
फैकल्टी - 81
छात्राएं - 600
पता - नं. 12 सर्कुलर रोड, 
डालनवाना, देहरादून 248001
फोन नं - 0135-2657223, 2659690, 2657378, 6670100
ईमेल - mainschool@welhamgirls.com
wgs_admissions@welhamgirls.com 

वेल्हम ब्वॉयज स्कूल
फैकल्टी - 60
छात्र - 550
पता - 5, सर्कुलर रोड, 
डालनवाना, देहरादून 248001
फोन नं - 91-135-2657120, 2652935

कसिगा स्कूल
पता - पुरकुल गांव
मसूरी हाईवे, देहरादून 248 009
ईमेल - info@kasigaschool.com
फोन नं.- 00911353205240,45,
00901353090100

Source: www.amarujala.com
-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

हिमाचल-उत्तराखंड में पहाड नहीं, दिखेगा रेगिस्तान!

अमर उजाला, हल्द्वानी | अंतिम अपडेट 4 सितंबर 2013 7:27 PM IST पर
अगले चालीस सालों में पहाड़ों के एक हिस्से पर आपको रेगिस्तान ( शुष्क जोन या हाई एल्टीट्यूड डेजर्ड ) जैसी जगह भी दिखाई पड़ सकती है।

ऐसा काठमांडू स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (आईसीआईएमओडी) की रिपोर्ट कहती है। यह ग्लोबल वार्मिंग का असर होगा कि कैलास पर्वत पर आने वाली पीढ़ियों को पेड़-पौधे भी दिख सकते हैं।

पढें...आइए, बुला रही हैं पहाड़ की हसीन वादियां

ग्लोबल वार्मिंग का यह असर केवल पेड़-पौधों पर ही नहीं जीव-जंतुओं और हमारी फसलों पर भी पड़ेगा। रिपोर्ट कहती है कि पहले से संकट में चल रही फल- फूलों के लिए भी खतरा बढ़ा है।

खत्म हो जाएंगी कई प्रजातियां
सबसे चिंता की बात यह है कि कई जंतुओं और वनस्पति की जींस भी खत्म हो सकते हैं। इससे इनका अस्तित्व ही मिट जाएगा।

पढ़ें, आपदा से बचने के बाद लोगों को निगल गई 'धरती'!


शायद ये पहली बार है कि किसी अध्ययन ने इसकी समय सीमा का ठोस अनुमान लगाने की कोशिश की है जो काफी पास भी है।

भारत-नेपाल और तिब्बत
आईसीआईएमओडी ने करीब 31 हजार वर्ग किमी में फैले कैलास को आठ जोनों में बांटकर अध्ययन किया है। इसके दायरे में तीन देश आते हैं, भारत-नेपाल और तिब्बत। भूगोल की भाषा में इसे कैलास सेक्रेड लैंडस्केप (केएसएल) भी कहा जाता है।

आठ जोनों में उत्तराखंड भी शामिल है। बारिश, बर्फबारी और तापमान के अलावा उत्तराखंड के तराई में स्थित साल वनों से लेकर देवदार के जंगल, अन्य शंकुधारी वृक्षों के जंगल, अल्पाइन झाड़ियां और बुग्यालों से लेकर ऊंचाई पर स्थित बर्फीले पर्वतों तक को अध्ययन में शामिल किया गया है। इसके लिए 1960 से लेकर अब तक के आंकड़ों को लिया गया है।

2050 में पहाडों में दिखेंगे मैदानी जीव जंतु
रिपोर्ट के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण 2050 तक ऊंचाई वाले स्थानों पर भी वह वनस्पति और जीव जंतु मिलने लगेंगे जो अब तक निचले क्षेत्र में पाए जाते हैं।

उदाहरण के लिए चौड़े पत्ते वाले उष्णकटिबंधीय जंगल, खासकर साल, शंकुवृक्ष के जंगल पहाड़ों पर उग सकते हैं। आईसीआईएमओडी की रिपोर्ट में सबसे अधिक चिंता की बात पर्वतों सर्वाधिक ठंडे स्थान के क्षेत्रफल में कमी आने की है।

2050 तक दिखने लगेगा असर
वर्तमान में ये स्थल 3469 वर्ग किमी में फैले हैं। 2050 तक इनका आकार महज 1332 वर्ग किमी रह जाएगा। जिससे पहाड़ के ठंडे इलाकों में करीब 62 प्रतिशत तक की कमी आएगी।

पढें..उत्तराखंड में फिर से सक्रिय 'माओवादी'

यह पहाड़ में आज होने वाली वनस्पति� के लिए बेहद खतरनाक होगा। भोजपत्र, ब्रह्मकमल, कुटू, पत्थी, जम्बू, गंदरायणी जैसी चीजों का अस्तित्व संकट में पड़ सकता है।

कहीं लद्दाख न बन जाए उत्तराखंड
ऐसे में ये गायब हो जाएंगी और कम ऊंचाई में होने वाले पेड़- पौधे इनकी जगह ले लेंगे। इसके अलावा रिपोर्ट में उस शुष्क जोन का भी उल्लेख है जो पहाड़ी इलाके में बनने जा रहा है। यह रेगिस्तान की तरह होगा, वैसे ही जैसा लद्दाख का क्षेत्र है। इसे तकनीकी भाषा में हाई एल्टीट्यूड डेजर्ड कहते हैं।

तेजी से पिघल रहे हैं ग्लेशियर 
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार हिमालय क्षेत्र में पिघल रहे ग्लेशियरों की रफ्तार चिंताजनक है।� पिछले 50 सालों में एवरेस्ट की स्नोलाइन 180 मीटर तक कम हो गई है।

ग्लेशियरों के आकार में 13 फीसदी तक गिरावट आई है। जिस गति से बर्फ पिघल रही है उससे पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है। इससे ग्लेशियरों में विस्फोट हो सकते हैं। हिंदूकुश हिमालय में 20 हजार से अधिक झीलें पिघलने के कारण बनी हैं। दबाव अधिक पड़ा तो झीलें फटेंगी।


Source: www.amarujala.com
-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

Uttarakhand to set up separate authority to regulate Kedarnath yatra

DEHRADUN: With the June calamity extensively damaging infrastructure in Kedar valley, Uttarakhand government has decided to constitute a Kedarnath Development Authority to regulate the annual pilgrimage to the Himalayan shrine along the lines of the Vaishnodevi yatra. 

Efforts are already under way to give final touches to the authority which will regulate the yatra besides taking on the responsibility of overseeing the reconstruction efforts in Kedar valley, officials said on Wednesday. 

A notification announcing the formation of the authority is likely to be issued any moment, they said. 

In the wake of the calamity in which areas close to the shrine suffered massive damages and thousands of visitors to the famed temple went missing, the state government strongly feels the need of a separate authority to regulate the yatra to Kedarnath, they said. 

The authority will not only oversee rebuilding efforts in the area but also regulate the number of visitors to the temple, their movement and the period of the yatra, they said. 

Besides, it will supervise the reconstruction efforts in the specified areas close to the shrine like Rambada, Gaurikund and Guptkashi. 

It will prepare a masterplan for repairing and constructing the damaged roads, identifying locations for building ropeways and residential arrangements, the officials said. 

Deliberations were held on the constitution of the authority at a Cabinet meeting here yesterday after which there was no media briefing as the monsoon session of the state assembly scheduled to commence later this month is already notified, an official requesting anonymity said. 

District magistrates concerned have been asked to identify areas falling into the jurisdiction of the authority. 

Chief Secretary Subhash Kumar said constitution of the authority will lend pace to reconstruction efforts in Kedar ghati and resumption of the yatrs to the shrine. 

No new legislation is required for the constitution of the authority, official sources said, adding it can be constituted under the Uttarakhand Special Areas (Planned and Regulated Development and Upgradation of Tourism) Act, 2013.

News Source: timesofindia.indiatimes.com

-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

Uttarakhand reconstruction: Here's how to save and develop the Himalayas

The demand is so huge that hotels along the yatra route earn their year’s revenue during these four months that includes the monsoon.
The demand is so huge that hotels along the yatra route earn
their year’s revenue during these  four months that includes
 the monsoon.
By: Mukul Sanwal

The recent natural disaster in Uttarakhand should help focus on the problem of 
development in the Himalayas. Why has a natural disaster led to human suffering on such a scale? It is due to the lack of proper development, and not because of it.

Floods occur frequently in this region due to the steep slopes and shallow soils, and the damage can be severe. It assumes unmanageable proportions on account of the huge influx of population for the yatra.

The number of pilgrims has surged, creating pressure for infrastructure such as new hotels, parking spaces and services. The demand is so huge that hotels along the yatraroute earn their year's revenue during these four months that includes the monsoon. But extensive damage is a relatively new phenomenon. The traditional hill village was situated on gentle slopes.

Roads, or walking tracks, extended in anetwork to ensure easy accessibility. This changed when some alignments were upgraded for road transport, linking the valleys that generated commercial activity. An example of faulty decision-making is housing the training academy of the paramilitary Sashastra Seema Bal in the flood plain. The primary response to the present disaster has focused on the visible aspect of the problem: the extent of damage to the mountain and surrounding environment. It ignores socio-economic problems of the local population.

Exclusive focus on river systems — such as declaration of the Bhagirathi watershed as a sensitive eco-zone — would not have helped as Kedarnath is in the Mandakini basin and that logic requires the entire state to be declared eco-sensitive. The policy failure lies with the Planning Commission. Scientific recommendations tell us what should not be done, and if all of them were put together, we will end up in bankruptcy.

Scientific departments rely on consultants' reports, rather than get these peer-reviewed to produce authoritative statements on the geology, hydrology and resilience of ecosystems. Setting up another Cabinet panel and sanctioning Rs 1,000 crore for rehabilitation solves only a political problem, not the core problem. Sustainable development goals for the Himalayan states have been poorly defined and analysis is limited to inputs of state intervention in economic terms. The social implications and development impact on the ecosystem need to be studied for policy responses. In Uttarakhand, over 90% of villages have a population of less than 500.

They account for two-thirds of the rural population, and over two-thirds of the family income depends on remittances from employment provided by the yatraand migration. The potential for industry is limited and unemployment is a social problem. All political parties agree about tapping the hydroelectric potential of the state. However, this alone will not be enough to spur economic growth.
 


The answer lies in seeing the Himalayan ecosystem and the yatraas opportunities for sustainable development. The strategic policy issue is not how to minimise environmental risk but how to ensure human wellbeing within ecological limits. First, we have to link hydro projects with massive afforestation in the catchments to stabilise the slopes, check silting, increase the life of projects and enhance ecosystem services.

The main criterion for their location should be geological stability. Second, as three-quarters of the area belongs to government, a network of new townships and transportation hubs can be established away from the fragile slopes. This will open alternative routes that are dispersed across the state; an old yatraroute cuts across Kumaon instead of following the Alaknanda river.

Expanded facilities from all the railheads will develop a network of routes so that damage in one area does not affect evacuation. The need is to have adequate parking spaces, hotels in scenic locations to encourage year-round yatraand related tourism. Encouraging people to stay and travel across the state for at least a fortnight can bring in over half the GDP from tourism.

Third, climate should be seen as an asset. Also, focus on technical education will enable a shift from farming to an urbanised service economy. Merely restoring damaged infrastructure is not a reconstruction plan.

The writer is a former civil servant hailing from Uttarakhand


-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

उत्तराखंड में तबाही मचाने को फिर से तैयार गंगा

गंगा ने हरिद्वार के ग्रामीणों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। सोपरी और रणजीतपुर गांव के बीच अचानक बदले गंगा के रुख से तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है।

इससे गंगा का पानी आबादी की ओर बढ़ने लगा है। हालांकि रविवार को ही सिंचाई विभाग और प्रशासन ने पानी का रुख मोड़ने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिल सकी। सोमवार शाम तक करीब तीन सौ मीटर तटबंध क्षतिग्रस्त हो चुका था।

पढ़ें, तब खून से रंग गई थीं मसूरी की हसीन वादियां

रविवार शाम गंगा ने अचानक अपना रुख बदल दिया। पानी का बहाव तटबंध की तरफ होने के कारण कटाव शुरू हो गया। कटाव की सूचना मिलते ही तहसील के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रात को ही प्रशासन ने गांवों में अलर्ट जारी कर दिया। 

बताया गया कि सुबह चार बजे तक तटबंध पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तटबंध टूटते ही गंगा के पानी ने खेतों से होते हुए आबादी तरफ रुख कर दिया। सोमवार को पानी सोपरी, महाराजपुर खुर्द, बहादराबाद, गंगदासपुर, पंडितपुरी के जंगलों में भर गया है।

पढ़ें, लोक सेवा आयोग में लटका 'अफसरों' का भविष्य

वहीं रास्तों में तीन से चार फुट तक पानी भर गया है। अगर गंगा का यही रुख रहा तो देर रात तक पानी कई गांवों में घुस जाएगा।

सोमवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पांडे और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम मौके पर पहुंचे। सिंचाई विभाग ने गंगा की धारा को पूर्व की तरह मोड़ने की कोशिश कर रहा है। रेत और पत्थर के कटे भरकर गंगा के किनारे लगाए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक धारा को मोड़ने के प्रयास सफल नहीं हो सके हैं।

ग्रामीणों की चिंता बढ़ी
19 जून को सोपरी तटबंध टूटने के बाद लक्सर तहसील के 24 से ज्यादा गांवों को दो महीने तक बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ी थी। शेरपुरबेला के ग्रामीण तो रविवार को ही गांव लौटे हैं। जबकि गंगदासपुर और महाराजपुर खुर्द के ग्रामीण अभी भी पथरी के जंगलों में डेरा डाले हैं। उनकी दिनचर्या अभी सामान्य भी नहीं हो पाई थी कि एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है।

रविवार शाम गंगा में कोई बड़ा पेड़ बहकर आ रहा था। इस जगह पर आकर पेड़ रुक गया और पानी का बहाव तटबंध की ओर हो गया। इससे तटबंध को काफी नुकसान पहुंचा है। 
- पुरुषोत्तम ईई सिंचाई विभाग, हरिद्वार

रात को ही कटाव कम करने के लिए प्रयास किए गए, मगर सफलता नहीं मिली। प्रशासन ने नजर रख रहा है। गांवों में पानी भरता है तो राहत और बचाव के काम शुरू किए जाएंगे। 
- उत्तम सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी लक्सर


News Source: www.amarujala.com
-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia, Uttaranchal news, Uttarakhand news
>

Nainital in pics - 30 stunning pics