राष्ट्रपति की दून यात्रा


जागरण संवाददाता, देहरादून: राष्ट्रपति की दून यात्रा से अब शहरवासियों को मामूली राहत मिली है, लेकिन फिर भी लोगों को फजीहत का सामना करना होगा। रविवार को राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर रूट प्लान में फेरबदल किया गया है। 24 घंटे में तीसरी बार ट्रैफिक प्लान में फेरबदल किया है। नए प्लान के मुताबिक, राष्ट्रपति अब जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से सीधा भारतीय सैन्य अकादमी पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से विधौली स्थित पेट्रोलियम विवि पहुंचेंगे। पेट्रोलियम विवि में समारोह की समाप्ति के बाद वे वापस आइएमए पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट हवाई अड्डे जाएंगे। इसके बाद वे जौलीग्रांट से सड़क मार्ग से आइआइपी पहुंचेंगे। आइआइपी में कार्यक्रम के बाद वे सड़क मार्ग से जौलीग्रांट जाएंगे। बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार अब राष्ट्रपति की फ्लीट शहर के अंदर से होकर नहीं गुजरेगी।
पुलिस प्रशासन ने की मॉक ड्रिल
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के दून दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने मॉक ड्रिल की। इस दौरान जिलाधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम एवं एसएसपी केवल खुराना ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पेट्रालियम विवि सहित अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया गया।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है। रविवार को पुलिस और पीएसी के जवानों ने चौराहों व बैरियरों से गुजरने वाले वाहनों की विशेष चेकिंग की। उधर, वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रपति के काफिले के लिए तीन फ्लीट तैयार की हैं। इनमें से दो को वैकल्पिक व्यवस्था में रखा गया है।
आइएमए पर मुहर
पेट्रोलियम विवि के अंदर व बाहर एमआइ-17 हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाने के कारण ही प्रशासन को रूट प्लान में बदलाव करना पड़ा। इसके लिए बीते रोज ही प्रशासन व पुलिस अफसरों ने आइएमए पहुंचकर सैन्य अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि अब राष्ट्रपति सेना के हेलीकॉप्टर से आइएमए में ही उतरेंगे।
यह है रूट प्लान
11 बजे से 12:30 बजे तक
-बल्लूपुर, बल्लीवाला, पंडितवाड़ी से आइएमए की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा
-आइएसबीटी से विकासनगर की ओर जाने वाले वाहन नयागांव होते हुए झाझरा से विकासनगर जाएंगे
-विकासनगर से विधौली आने वाले वाहन झाझरा होते हुए आइएसबीटी जाएंगे
दो बजे से साढ़े तीन बजे तक
-विकासनगर की ओर से विधौली की ओर आने वाले वाहनों को झाझरा होते हुए आइएसबीटी भेजा जाएगा
-बल्लूपुर, बल्लीवाला, पंडितवाड़ी से आइएमए की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक
-रानीपोखरी से जौलीग्रांट हवाई अड्डे की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा
-हरिद्वार से देहरादून की ओर आने वाले वाहनों को नेपाली फार्म से ऋषिकेश की ओर भेजा जाएगा।
-दूधली मार्ग से डोईवाला की ओर आने वाले वाहनों को डोईवाला से पहले ही रोक लिया जाएगा।
-जोगीवाला, हर्रावाला, लच्छीवाला, डोईवाला, भानियावाला मार्ग उक्त समयावधि में बाधित रहेगा।

News Source: www.jagran.com

-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

No comments:

Post a Comment

Nainital in pics - 30 stunning pics