बसों का संचालन ठप

बसों का संचालन ठप
जागरण संवाददाता, देहरादून: दिल्ली रूट के अनुबंधित ढाबों पर यात्रियों के साथ हो रही लूटमार और उन्हें घटिया खाना परोसे जाने के विरोध में कार्यबहिष्कार पर उतरे परिवहन कर्मियों का संघर्ष रंग लाया। निगम प्रबंधन को इस रूट पर चार अन्य ढाबों में बसों को रोकने की अनुमति देनी पड़ी। हालांकि, पांच घंटे आइएसबीटी से बसों का संचालन ठप रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ीं।
दिल्ली रूट पर अनुबंधित ढाबा संचालक यात्रियों के किस तरीके से पेश आते हैं, इसकी बानगी आए दिन देखने को मिलती है। मनमाना पैसा वसूलकर उन्हें खराब व बासी खाना दिया जाता है। यही नहीं, विरोध करने पर ढाबा संचालक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इसे लेकर उत्तारांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन कई बार प्रबंधन के सामने विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन उसकी बातों को तवज्जो नहीं दी गई। शनिवार शाम भी यूनियन की सहायक महाप्रबंधक आइएसबीटी से वार्ता हुई, लेकिन इसका भी कोई नतीजा नहीं निकला। लिहाजा, यूनियन ने रविवार को कार्यबहिष्कार का ऐलान कर दिया।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी कार्य बहिष्कार का पूर्ण समर्थन किया। इसके चलते रविवार सुबह से ही दिल्ली रूट पर बसों का संचालन ठप रहा। करीब साढ़े 10 बजे तक जब एक भी बस दिल्ली के लिए रवाना नहीं हुई तो प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए। इससे पहले कि परिवहन कर्मियों का धरना शुरू होता, आरएम संचालन सीपी कपूर ने दोनों संगठनों के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुला लिया। वार्ता में देहरादून-दिल्ली रूट पर 'ब' डिपो से संचालित होने वाली सेवाओं को हल्दीराम के अलावा मूलचंद, चीतलग्रांड, बिकानो व गुप्ता रिर्जोट पर रुकने की भी अनुमति दे दी गई। हालांकि यह व्यवस्था सिर्फ 31 अगस्त तक के लिए ही है। तय हुआ कि सोमवार को दोनों संगठनों की वित्ता नियंत्रक से भी वार्ता होगी। वार्ता में प्रबंधन की ओर से आरएम सीपी कपूर, उपमहाप्रबंधक कुशीराम, सहायक महाप्रबंधक (ब डिपो) पीके भारती और संगठनों की ओर से अशोक कुमार, रामचंद्र रतूड़ी, केपी सिंह, नवीन कुकरेती, अखिल डोभाल व रमेश चंद्र शर्मा ने शिरकत की।
यात्रियों की भारी फजीहत
निगम कर्मियों के कार्यबहिष्कार के चलते पांच घंटे तक यात्रियों की खूब फजीहत हुई और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बसें उपलब्ध न होने के कारण उनमें आक्रोश भी देखा गया। उत्तारांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ब डिपो के शाखा मंत्री परमजीत सिंह ने बताया कि प्रबंधन के आग्रह पर सुबह छह व 10 बजे दो बसें दिल्ली के लिए रवाना की गई। इनकी एडवांस बुकिंग हो रखी थी। यात्री परेशान न हों, इसलिए इन्हें जाने की अनुमति दे दी गई।
----------------------
कार्य बहिष्कार में शामिल किसी भी कर्मचारी के विरुद्ध कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही नहीं होगी, लेकिन यदि किसी चालक-परिचालक को अन्य ढाबे पर वाहन रोकते पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
-सीपी कपूर, मंडलीय प्रबंधक (संचालन)

News source: http://www.jagran.com

-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

No comments:

Post a Comment

Nainital in pics - 30 stunning pics