'कच्छा बनियान पहनने पर दर्ज होगा मुकदमा'

संभलकर, देहरादून में घर के बाहर कच्छा बनियान पहन कर आना आपकी परेशानी का सबब बन सकता है।

कच्छा बनियानधारी बदमाशों के आने की लगातार अफवाहों के बीच पुलिस ने लोगों से रात को कच्छा-बनियान पहनकर गश्त न करने की सलाह दी है। 14 गांवों में चले फ्लैग मार्च के बाद पुलिस का मानना है कि गश्त के नाम पर निकलने वाले लोग ही सबसे ज्यादा अफवाह फैला रहे हैं।

पढ़े, बदमाश ने एसएसपी व मंत्री को 'दौड़ाया'

अधिकारियों ने ऐसा करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने का भी निर्देश दिया है। मंत्री दिनेश अग्रवाल और एसएसपी केवल खुराना के नेतृत्व में मंगलवार रात 10:30 बजे शुरू हुआ फ्लैग मार्च बुधवार सुबह पांच बजे खत्म हुआ। इस दौरान कई गांवों में गश्त करने वाले लोग कच्छा बनियान में नजर आए।

पुलिस ने पूछा तो लोगों ने इसकी वजह गर्म मौसम को बताया। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के बयान लिए। अधिकतर लोगों का कहना था कि गश्त के दौरान उन्होंने काफी दूरी पर कुछ लोगों को लाठी-डंडे लिए जाते देखा। बयान की जांच में पता चला कि दरअसल, गश्त करने वाले ग्रामीणों की टोलियां ही एक दूसरे को देख रही हैं।

सभी लोगों के कच्छा बनियान पहने होने की वजह से लोग दूसरी टोली को बदमाश समझ रहे है। इसके बाद अफवाहें फैल रही हैं। एसएसपी केवल खुराना ने कहा कि अगर कोई अफवाह फैलाते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महिलाएं भी कर रहीं गश्त
मंगलवार रात नेहरूग्राम पहुंची पुलिस को वहां महिलाएं हाथ में डंडे लिए गश्त करती दिखीं। महिलाओं ने बताया कि बदमाशों के आने की सूचना ने उनका चैन छीन लिया है। देर रात घर लौटने वाले लोग परेशान हैं।

ट्यूशन जाने वाले बच्चे भी मुश्किल में हैं। एसएसपी ने महिलाओं को बहुत समझाया कि यह सिर्फ अफवाह है। लेकिन वे नहीं मानीं तो एसएसपी ने उनकी सुरक्षा के लिए दो गनर नियुक्त कर दिए।

जारी रही पुलिस की परेड
बुधवार रात को भी पुलिस, पीएसी और क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) ने अफवाहों से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। बुधवार को एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस मंगलवार को छूट गए क्षेत्रों में निकली।

कई थानों की फोर्स गांवों में हूटर बजाते हुए निकली तो लोग घरों से निकल आए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को यह कहते हुए जागरूक किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। इस दौरान कई जगह डंडे और रॉड लिए युवक गश्त करते दिखे।

कई जगह देर रात तक घूमते शराबी भी मिले, उन्हें सख्त नसीहत के बाद जाने दिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस आगे भी कांबिंग और जागरूकता अभियान चलाएगी।

News source: www.amarujala.com

-----------------------------------------------------
 Uttaranchal villages, Uttarakhand villages, villages of uttarakhand, utarakhand pictures, uttarakhand wallpapers, uttarakhand temples, beautiful Uttarakhand, tourist places in Uttarakhand, tourist places in Uttaranchal, temples of uttarakhand, towns of uttaranchal, famous places in uttarakhand, famous places in Uttaranchal, towns of uttarakhand, uttarakhand villages, uttarakhand towns, uttarakhand wallpapers, uttarakhand pictures, uttarakhand tourism, pauri garhwal, uttarakhand, garhwal, pauri garhwal villages, pauri garhwal towns, bazars of pauri garhwal, pauri garhwal roadways, pauri garhwal roadways, uttarakhand wikimapia,
>

No comments:

Post a Comment

Nainital in pics - 30 stunning pics